घटनाक्रम और गतिविधि का विवरण

व्याख्यान माला


व्याख्यानमाला

विश्‍वविद्यालयों/महाविद्यालयों के प्राध्यापकों, अतिथि विद्वानों, शोधार्थियों एवं विद्यालयों के अध्यापकों तथा भोपाल के विद्यार्थियों के लिए संसदीय विषयों पर राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय व्याख्यानमाला कराई जाती है। व्याख्यानमाला की नियम-शर्तें निम्नानुसार हैं -

 

व्याख्यान

विद्यापीठ द्वारा निर्धरित विषयों पर विषय-विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए जाते हैं तथा प्रतिभागियों द्वारा प्रति-प्रश्‍न किए जाते हैं।

पंजीयन शुल्क

विद्यापीठ द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान कर व्याख्यानमाला में भाग ले सकते हैं। दिव्यांगता प्रमाण-पत्र प्राप्त प्रतिभागियों से पंजीयन शुल्क नहीं लिया जाता है। पंजीयन शुल्क डी.डी. अथवा व्याख्यानमाला के दिन नगद भुगतान द्वारा किया जा सकता है।

सहमति

इच्छुक प्रतिभागी अपनी सहमति ई-मेल अथवा पत्र के माध्यम से निर्धारित तिथि तक दे सकते हैं।

आवास व्यवस्था

निर्धारित तिथि तक प्राप्त अनुरेाध पर निःशुल्क आवास व्यवस्था की जाती है।

यात्रा व्यय

रेल के द्वितीय श्रेणी अथवा बस के वास्तविक किराए का भुगतान, आरक्षण शुल्क सहित, टिकट प्रस्तुत करने पर किया जाता है। अन्य साधन से की गई यात्रा की प्रतिपूर्ति नहीं की जाती है।

सामग्री / प्रमाण पत्र

बैग, पेन, पैड एवं प्रतिभागिता का प्रमाण-पत्र दिया जाता।

उपस्थिति

प्रतिभागियों की प्रारम्भ से अंत तक उपस्थिति अनिवार्य है।

वापस
Diary/calendar 2024 Diary/calendar 2023 Diary/calendar 2024