घटनाक्रम और गतिविधि का विवरण

सेमीनार


सेमीनार

विश्‍वविद्यालयों/महाविद्यालयों के प्राध्यापकों, अतिथि विद्वानों, शोधार्थियों एवं विद्यालयों के अध्यापकों तथा भोपाल के विद्यार्थियों के लिए संसदीय विषयों पर राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय सेमीनार कराया जाता है। सेमीनार की नियम-शर्तें निम्नानुसार हैं -

शोध पत्र

शोध-पत्र हिन्दी के फोंट साईज 14 (Devlys 040 font) या अंग्रेजी में फोंट साईज 12 (Times New Roman font) में व शब्द सीमा अधिकतम 3000 शब्दों में होना अनिवार्य है।

समय-सीमा

शोध-पत्र पुस्तिका ISBN नम्बर के साथ प्रकाशित की जाती है। पुस्तक में शोध-पत्र प्रकाशन हेतु शोध-पत्र किसी एक विषय पर निर्धारित तिथि तक पंजीयन शुल्क के साथ ई-मेल अथवा डाक द्वारा मंगाए जाते हैं।

पंजीयन शुल्क

प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, अतिथि विद्वान एवं अध्यापक, रुपये 600/-, शोधार्थी 400/- तथा विद्यार्थी 200/- शुल्क का भुगतान कर सेमीनार में भाग ले सकते हैं। दिव्यांगता प्रमाण-पत्र प्राप्त प्रतिभागियों से पंजीयन शुल्क नहीं लिया जाता है। पंजीयन शुल्क डी.डी. अथवा सेमीनार के दिन नगद भुगतान द्वारा किया जा सकता है।

आवास व्यवस्था

निर्धारित तिथि तक प्राप्त अनुरेाध पर निःशुल्क आवास की व्यवस्था की जाती है।

यात्रा व्यय

रेल के द्वितीय श्रेणी अथवा बस के वास्तविक किराए का भुगतान, आरक्षण शुल्क सहित, टिकट प्रस्तुत करने पर किया जाता है। अन्य साधन से की गई यात्रा की प्रतिपूर्ति नहीं की जाती है।

सामग्री/प्रमाण पत्र

बैग, पेन, पैड एवं प्रतिभागिता का प्रमाण-पत्र दिया जाता। 

शोध पत्र वाचन

प्रतिभागियों से शोध-पत्र वाचन कराया जाता है। वाचन पश्‍चात् विषय-विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों के प्रश्‍नों के उत्तर दिए जाते हैं।

 

वापस
Diary/calendar 2025 Diary/calendar 2023 Diary/calendar 2025